Manu Bhakar Paris Olympics 2024: में तीसरे मेडल से चूकीं
मनु भाकर की मेडल हैट्रिक पर लगी रोक
भारतीय शूटर मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में अपनी तीसरी मेडल की हैट्रिक से चूक गईं। पहले दो मेडल जीत चुकीं मनु भाकर इस बार वुमेंस 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मैदान पर थीं। फाइनल में उनकी उम्मीदें गोल्ड मेडल पर थीं, लेकिन वह केवल एक पायदान दूर रह गईं।
फाइनल का परिणाम और स्कोर
25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में मनु भाकर ने कुल 28 अंक प्राप्त किए और चौथे स्थान पर समाप्त हुईं। वह मेडल से एक पायदान दूर रह गईं। अगर वह तीसरे स्थान पर आतीं, तो पेरिस ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक पूरी करतीं।
25 मीटर पिस्टल इवेंट के मेडल विजेता
- गोल्ड मेडल: जिन यांग (दक्षिण कोरिया) – 37 अंक
- सिल्वर मेडल: कैमिली जेद्रजेजेव्स्की (फ्रांस) – 37 अंक
- ब्रॉन्ज मेडल: वेरोनिका मेजर (हंगरी) – 31 अंक
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर की पिछली उपलब्धियां
हालांकि मनु ने इस बार मेडल नहीं जीते, उनकी पेरिस ओलंपिक में शानदार उपलब्धियां रही हैं:
- वुमेंस सिंगल 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज: यह भारत का पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल था।
- 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में ब्रॉन्ज: उनके साथी शूटर सरबजोत सिंह थे।
अब तक भारत के खाते में तीन मेडल आ चुके हैं और ये सभी शूटिंग इवेंट्स में आए हैं।
आगे की राह
मनु भाकर की प्रदर्शन लगातार गर्व और प्रेरणा का स्रोत बनी हुई है। 25 मीटर पिस्टल इवेंट में उनका निकटम प्रयास उनकी शानदार ओलंपिक यात्रा को दर्शाता है।