MP Crime News: 8 दिनों से लापता युवक की सर कटी मिली लाश, परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर किया हंगामा…
MP Crime News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 8 दिन से लापता युवक की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया.
मध्य प्रदेश, MP Crime News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. 8 दिन से लापता युवक की सिर कटी लाश (MP Crime News) मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
8 दिन से लापता था युवक (MP Crime News)
दरअसल, यह घटना ग्रामीण सेंधवा थाना क्षेत्र की है. थाना प्रभारी दिलीप पुरी ने बताया कि ग्राम छोटा जुलवानिया निवासी सतिराम चौहान 1 जुलाई को अपने दोस्त के बुलाने पर गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा और उसका फोन भी बंद आ रहा था. 2 जुलाई को उसके परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. इसके बाद करीब 8 दिन बाद मप्र-महाराष्ट्र सीमा पर स्थित बिजासन चौकी अंतर्गत ग्राम बटवा में युवक की सिर कटी लाश मिली।
दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया
पुलिस ने संदेह के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. साथ ही एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल सेंधवा लाया गया तो पीएम रूम के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन जमा हो गए और फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस के समझाने के बाद वे शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।