भोपाल,MP Nursing Exam 2024: मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी तीन साल बाद नर्सिंग परीक्षाएं आयोजित करने जा रही है। यह परीक्षा 15 मई यानी आज से शुरू हो रही है. इस परीक्षा के लिए राज्य भर में 3 केंद्रों को मिलाकर करीब 181 केंद्र बनाए गए हैं. नर्सिंग परीक्षा में 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे |
(MP Nursing Exam 2024) कोर्ट ने लगाई थी रोक
दरअसल, मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद कोर्ट ने नर्सिंग परीक्षा पर रोक लगा दी थी. जिससे हजारों छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया। 300 से ज्यादा कॉलेजों की सीबीआई जांच के बाद हाईकोर्ट ने पहले कुछ कॉलेजों को परीक्षा कराने की इजाजत दी. फिर आखिरकार सभी कॉलेजों को परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए, लेकिन अब छात्रों को राहत देते हुए हाई कोर्ट ने नर्सिंग परीक्षा दोबारा आयोजित करने का फैसला लिया है.बताया गया कि ये परीक्षाएं बीएससी प्रथम वर्ष 2020-21, बीएसई तृतीय वर्ष 2019-20, एमएससी प्रथम वर्ष 2020-21 के लिए होंगे। निजी नर्सिंग कॉलेज के फर्जीवाड़े के चलते 3 सालों से ये परीक्षा नहीं हो सकी थी। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद कल 15 मई से बीएससी नर्सिंग छात्रों के पेपर होंगे। प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ये परीक्षाएं कराएगी। यह परीक्षा 15 मई को होगी। जिसमें 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।