भारतमुख्य समाचार

President’s statement on Kolkata Incident: कोलकाता घटना पर राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘मैं निराश हूं, डरा हुआ हूं, बहुत हो गया’

President's statement on Kolkata Incident: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के इस बयान के भी मायने निकाले जा रहे हैं. कोलकाता कांड सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राष्ट्रपति से मुलाकात की और राज्य में कानून-व्यवस्था पर अपनी रिपोर्ट

President’s statement on Kolkata Incident: एजेंसी, नई दिल्ली। कोलकाता लेडी डॉक्टर रेप और हत्या मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बड़ा बयान दिया है. समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति ने कहा कि बेटियों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैं निराश हूं, डरा हुआ हूं. यह आखिरी तिनका है.

राष्ट्रपति का बयान (President’s statement on Kolkata Incident)

राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अब लोगों, समाज और सरकारों को आगे आना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं न हों. बता दें, राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के खिलाफ पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.एक दिन पहले ही छात्र संगठनों ने विरोध मार्च निकाला था और बुधवार को बीजेपी ने बंगाल बंद बुलाया है. बंद का व्यापक असर देखने को मिला है.

यहां भी क्लिक करें: Speed Rampage in Balod: ओवरटेक करते समय ओवरस्पीड बस ट्रक से टकराई, चार यात्री गंभीर रूप से घायल

 

Related Articles

Back to top button