धर्म कर्म

Sita Navami 2024: 16 मई को सीता नवमी, ऐसे करेंगे पूजा तो सुखी रहेगा आपका दांपत्य जीवन

Sita Navami 2024: माता सीता के समक्ष दीप जलाएं और श्रृंगार अर्पित करें। माता सीता को फल-फूल, धूप-दीप, दूर्वा आदि अर्पित करें।

इंदौर,Sita Navami 2024:  सीता नवमी का त्योहार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता है कि सीता नवमी के दिन ही माता सीता धरती से प्रकट हुई थीं। यही कारण है कि इस दिन विवाहित महिलाएं भगवान राम और माता सीता की विधि-विधान से पूजा करती हैं, ताकि उन्हें अखंड सौभाग्य की प्राप्ति हो।

इस शुभ मुहूर्त में करें पूजापंडित चन्द्रशेखर मालतारे के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 16 मई 2024 को सुबह 04:52 बजे शुरू होगी और यह तिथि 17 मई को सुबह 07:18 बजे समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 16 मई को ही सीता नवमी मनाना उचित रहेगा। सीता नवमी पर पूजा का शुभ समय सुबह 11.08 बजे से दोपहर 01.21 बजे तक है.

ऐसे करें माता सीता की पूजा

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान से निवृत हो जाएं और साफ वस्त्र धारण करें।
  • मंदिर की साफ-सफाई करके चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछा दें।
  • भगवान श्रीराम और माता सीता की प्रतिमा स्थापित करें।
  • भगवान श्री राम और सीता माता की मूर्ति को स्नान कराएं।
  • माता सीता के समक्ष दीप जलाएं और श्रृंगार अर्पित करें।
  • माता सीता को फल-फूल, धूप-दीप, दूर्वा आदि अर्पित करें।
  • आखिर में भगवान राम और माता सीता की आरती करें।
  • माता सीता को खीर का भोग जरूर लगाएं और पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button