Swine Flu Alert: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से दो महिलाओं की मौत… स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट- ‘लंबे समय तक सर्दी-खांसी रहे तो न करें नजरअंदाज’

Swine Flu Alert: दोनों मामले बिलासपुर के हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों का पता लगाने के लिए टीमें गठित...

बिलासपुर,Swine Flu Alert: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से दो महिलाओं की मौत हो गई. दोनों मामले बिलासपुर के हैं. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने लोगों को लक्षणों के बारे में जानकारी दी है. साथ ही टीमों को तैनात किया गया है ताकि संदिग्ध मरीजों की पहचान की जा सके.स्वाइन फ्लू से मौत का पहला मामला कोरिया जिले के ग्राम पंडोपारा निवासी 51 वर्षीय महिला का है। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। 4 अगस्त को उन्हें रेफर कर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला की हालत लगातार बिगड़ती गई. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा गया, लेकिन शुक्रवार को उनकी मौत हो गई.’

Swine Flu Alert: दूसरा मामला जांजगीर चांपा के ग्राम लक्षणपुर में रहने वाली 66 वर्षीय महिला का है

महिला को 6 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सांस लेने में दिक्कत बढ़ने पर परिजन उन्हें 8 अगस्त की सुबह अपोलो अस्पताल से निकालकर शहर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां मरीज की मौत हो गई।

स्वाइन फ्लू के नौ मरीज

29 जुलाई से 9 अगस्त तक की अवधि में अपोलो अस्पताल में 9 मरीज स्वाइन फ्लू के मिले हैं। इनमें पांच मरीज बिलासपुर जिले के हैं। दो मरीज कोरिया और एक जांजगीर का है। वर्तमान में पांच मरीजों का अपोलो अस्पताल में उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन शासकीय व निजी अस्पताल से मरीजों की जानकारी ली जा रही है। जिले में लगातार जन चौपाल आयोजित कर लोगों को विभिन्न मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। स्वाइन फ्लू के लक्षणों और आम सर्दी-जुकाम से फर्क के बारे में बताया जा रहा है।

ऐसे पहचानें स्वाइन फ्लू को

 

Exit mobile version