क्रिकेट

T20 World Cup 2024 Final: फाइनल मैच से पहले बारबाडोस के मौसम पर पहला बड़ा अपडेट आया सामने, फाइनल मैच में बारिश का साया…

T20 World Cup 2024 Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस में खेला जाएगा. फाइनल मैच से पहले बारबाडोस के मौसम पर पहली बड़ी अपडेट सामने आई है.

क्रिकेट, T20 World Cup 2024 Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच (T20 World Cup 2024 Final) 29 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे बारबाडोस में खेला जाएगा. जहां एक ओर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है. अब ये दोनों टीमें पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ने जा रही हैं. वहीं सेमीफाइनल की तरह फाइनल मैच पर भी बारिश का साया मंडराने लगा है. फाइनल मैच के दिन बारबाडोस के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

फाइनल मैच में बारिश का साया (T20 World Cup 2024 Final)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच 29 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे बारबाडोस में खेला जाएगा. जहां एक ओर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है. अब ये दोनों टीमें पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ने जा रही हैं. वहीं सेमीफाइनल की तरह फाइनल मैच पर भी बारिश का साया मंडराने लगा है. फाइनल मैच के दिन बारबाडोस के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रखा है रिजर्व डे

आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा है. अगर 29 जून को बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है तो फाइनल 30 जून को खेला जाएगा. इसके अलावा फाइनल मैच के लिए 190 मिनट का अतिरिक्त समय भी रखा गया है. इसके बावजूद अगर रिजर्व डे पर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है तो भारत और दक्षिण अफ्रीका को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.

इस बार वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया एक भी मैच नहीं हारी है. साउथ अफ्रीका ने जहां 8 मैच खेले हैं, वहीं टीम इंडिया ने 7 मैच खेले हैं. टीम इंडिया का एक मैच भी बारिश के कारण धुल गया. टीम इंडिया ने तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका विश्व कप की शुरुआत के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है।

Related Articles

Back to top button