Uttar Pradesh News: गंगा में डूबने से चार बच्चियों सहित पांच की मौत, सूचना से परिवारों में छाया मातम…
Uttar Pradesh News:गंगा दशहरा पर गंगा में डूबने से चार बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. गंगा में नहाते समय बिजौली, अतरौली और दादों क्षेत्र के पांच बच्चों के डूबने की खबर से परिवारों में मातम छा गया
अलीगढ़, Uttar Pradesh News: गंगा दशहरा पर गंगा में डूबने से चार बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. गंगा में नहाते समय बिजौली, अतरौली और दादों क्षेत्र के पांच बच्चों के डूबने की खबर से परिवारों में मातम छा गया। 16 जून (Uttar Pradesh News) को गंगा दशहरा पर गंगा स्नान के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार लड़कियों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी थी. इनमें से पोलीमुकीमपुर थाने के गांव दीनापुर में दो चचेरी बहनों समेत तीन लड़कियां डूब गईं। सांकरा गंगा घाट पर एक किशोरी और नरौरा में गंगा नहाते समय एक युवक डूब गया।
कच्चा घाट में डूबने से 3 की मौत (Uttar Pradesh News)
दीनापुर गांव निवासी रूबी (9) पुत्री सत्यपाल, दामिनी (10) पुत्री महेंद्र और मथुरा निवासी दीपक की पुत्री राजश्री (7) दोपहर के समय गांव के बाहर गंगा नदी के कच्चा घाट पर स्नान करने गई थीं। उनके साथ गांव का एक लड़का भी था. दोपहर करीब दो बजे गंगा नदी में नहाते समय एक किशोरी डूबने लगी. उसे बचाने के प्रयास में तीनों गहरे पानी में चले गये और डूब गये. पास में मवेशी चरा रहे एक लड़के ने शोर मचाया तो गांव का राजवीर वहां पहुंचा और तीनों को ढूंढकर पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। रूबी और दामिनी चचेरी बहनें थीं, जबकि राजश्री उनकी मौसी की बेटी थी.
उस्मानपुर गांव निवासी विजेंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार गांव के कुछ लोगों के साथ गंगा दशहरा पर नरौरा में गंगा स्नान करने गया था। वहां नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके दोस्तों ने शोर मचाया तो लोगों ने गोताखोरों को बुलाया। काफी मशक्कत के बाद आलोक का शव ही पानी से बाहर निकाला जा सका। दादों क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे सांकरा निवासी चोब सिंह की 4 वर्षीय पुत्री सौम्या नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गई। उसे डूबता देख परिवार के लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन शरीर के अंदर पानी भर जाने के कारण उसकी हालत खराब हो गयी थी. परिजन उसे उपचार के लिए छर्रा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।