IPL 2024 Virat Kohli : IPL 2024 में Virat Kohli का अनोखा रिकॉर्ड, कोई दूसरा खिलाडी नहीं कर पाया है ये कमाल…
IPL 2024 Virat Kohli : IPL 2024 में PBKS खिलाफ Virat Kohli का अनोखा रिकॉर्ड, कोई दूसरा खिलाडी नहीं कर पाया है ये कमाल
खेल, IPL 2024 Virat Kohli :आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला कमाल कर रहा है. यह दिग्गज इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में है और हर मैच में नए रिकॉर्ड बना रहा है. इस लीग के 58वें मैच में कोहली ने 47 गेंदों में 92 रन बनाकर इतिहास रच दिया. विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में तीन टीमों के खिलाफ 1 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. विराट से पहले कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर सका.
विराट कोहली का आरसीबी के लिए 600 रन पूरे
कोहली ने इस सीजन में आरसीबी के लिए 600 रन पूरे कर लिए हैं. पिछले सीजन में कोहली के बल्ले से 639 रन निकले थे. इस सीजन में उन्होंने 634 रन बनाए हैं. धर्मशाला में 92 रनों की पारी खेलकर कोहली ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं. इससे पहले कोहली ने दिल्ली और चेन्नई के खिलाफ भी 1000 रन बनाए थे.
IPL 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन
आरसीबी के इस दिग्गज खिलाड़ी ने इस सीजन 12 मैचों में 70.44 की औसत से 634 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से 153.51 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं. उन्होंने इस सीजन में 55 चौके और 30 छक्के लगाए हैं. वह इस सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं और ऑरेंज कैप उनके पास है।
आईपीएल टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- विराट कोहली- 3 टीमों के खिलाफ (PBKS, CSK, DC, )
- रोहित शर्मा- 2 टीमों के खिलाफ (DC,KKR)
- डेविड वार्नर- 2 टीमों के खिलाफ (PBKS,KKR)