बीजापुर,Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर के नेंद्रा-पुन्नूर जंगल में चल रही मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है. आपको बता दें कि यह मुठभेड़ आज सुबह बासागुड़ा थाना क्षेत्र के नेंड्रा-पुन्नूर के जंगलों में डीआरजी, कोबरा 210 और 168वीं वाहिनी कारिपु यंग प्लाटून की संयुक्त टीम के साथ हुई. मुठभेड़ के बाद मौके से 12 बोर गन, 01 भरमार, प्रिंटर, पिट्ठू, माओवादी वर्दी, साहित्य, विस्फोटक तथा अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई।
दरअसल, थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत नेण्ड्रा-पुन्नुर में मद्देड़ एरिया कमेटी के सशस्त्र माओवादियों के मुठभेड़ साथ विगत दिनों थाना बासागुड़ा तर्रेम क्षेत्र में हुए ग्रामीणों की हत्या में शामिल माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, कोबरा 210 एवं यंग प्लाटून 168 वाहिनी केरिपु की संयुक्त टीम दिनांक 12 दिसंबर की रात्रि में नेण्ड्रा-पुन्नुर की ओर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अभियान के दौरान आज सुबह 7.30 बजे पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमे 02 माओवादी मारे गए।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी ने बताया कि घटना में मारे गए माओवादियों की पहचान और अन्य कानूनी कार्रवाई बासागुड़ा थाना पुलिस द्वारा की जा रही है. विस्तृत जानकारी अलग से उपलब्ध करायी जायेगी. इधर, पिछले गुरुवार को नारायणपुर मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. आइए आपको कल बताते हैंकल अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ हुई थी। जवानों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया था। सूचना मिली है कि, सभी नक्सलियों के शव को नारायणपुर मुख्यालय भेजा गया है।
बीजापुर मुठभेड़ में सुरक्षा बलों की कौन-कौन सी टीम शामिल थी?
इस मुठभेड़ में डीआरजी, कोबरा 210 और 168 वाहिनी केरिपु यंग प्लाटून की संयुक्त टीम शामिल थी।