बिलासपुर,Bilaspur Crime News: ग्राम बीजा में जमीन विवाद से नाराज कोटवार ने पूर्व सरपंच (Bilaspur Crime News) महिला को ट्रैक्टर से कुचल दिया. इसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बीजा में खेत पर 2005 से पूर्व सरपंच महिला बालिका कोल और उसके परिवार का कब्जा है। गुरुवार की सुबह करीब दस बजे ग्राम कोटवार वीरेंद्र रजक आया और खेत जोतने लगा। बलपूर्वक क्षेत्र.
(Bilaspur Crime News)जब महिला और उसके परिवार ने इसका विरोध किया तो आरोपी कोटवार ने महिला को ट्रैक्टर से कुचल दिया
इसमें पूर्व सरपंच बालिका कोल और उनकी रिश्तेदार अलका कोल को गंभीर चोटें आईं और आरोपी कोटवार वीरेंद्र रजक और उसके दो बेटों और भतीजे ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की. मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी हरीश टांडेकर अपने स्टाफ के साथ ग्राम बीजा पहुंचे।
उन्होंने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया । इसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीण थाने पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई की । मांग किया। तखतपुर पुलिस ने प्रार्थी सुनील भारती की रिपोर्ट के आधार पर आरोपित कोटवार वीरेंद्र रजक उसके बेटे शाहिल रजक भतीजा सागर रजक सहित चार के विरुद्ध धारा 294, 323, 506्, 307, 34 के तहत कार्रवाई कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। साथ ही घायल महिलाओं का उपचार के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उपचार किया जा रहा है।