Ganesh Visarjan Date 2024: अनंत चतुर्दशी के दिन ही गणेश प्रतिमा का विसर्जन करें, इसके बाद किया तो अशुभ फल मिलेगा

Ganesh Visarjan Date 2024: मध्य प्रदेश के जबलपुर में हमंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद महाराज, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, स्वामी नरसिंहदास महाराज, चेतन्यानंद महाराज ने कहा है कि श्री गणेश प्रतिमा का...

धर्म कर्म,Ganesh Visarjan Date 2024: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, अनंत चतुर्दशी हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है। इस दिन गणेशोत्सव का समापन होता है और गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार गणेश प्रतिमा का विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन ही करना चाहिए। इसके अगले दिन से ही पितृ पक्ष प्रारंभ हो जाता हैउस दिन गणेश प्रतिमा का विसर्जन धर्म संगत नहीं माना गया है।

श्री गणेश प्रतिमा के विसर्जन शहरों में तैयारियां शुरू

कब होगी पितृपक्ष की शुरुआत

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट से आरंभ हो जाएगी और 18 सितंबर को सुबह 8 बजकर 4 मिनट तक रहेगी। इस तरह श्राद्ध पक्ष की शुरुआत 18 सितंबर से होगी। इस दौरान पिंडदान, तर्पण, ब्राह्मण भोजन और दान जैसे कार्य किए जाएंगे।

Exit mobile version