धर्म कर्म, Gupt Navratri: मनोकामना पूर्ति के लिए विशेष साधना के लिए शुभ मानी जाने वाली आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई से शुरू हो रही है। इस बार यह 10 दिनों के लिए होगा. वैसे तो नवरात्रि के दिन बेहद शुभ माने जाते हैं, लेकिन इस दौरान बन रहे कई शुभ संयोग इसकी शुभता को और बढ़ा देंगे। गुप्त नवरात्रि के अगले दिन 7 जुलाई को रवि पुष्य योग का महासंयोग बनेगा।
इसलिए बाजारों में खूब खरीदारी होगी. जुलाई माह में कुछ दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त भी हैं। ऐसे में बाजारों में भारी खरीदारी की उम्मीद है. गुप्त नवरात्र 6 जुलाई से 15 जुलाई तक रहेंगे। इस दौरान कई श्रद्धालु साधना करेंगे। इसी तरह शहर के कई मंदिरों में भी श्रद्धालु साधना करेंगे और अखंड ज्योत जलाएंगे। इस बार नवरात्रि में चतुर्थी तिथि दो दिन रहेगी, इस वजह से नवरात्रि 9 की बजाय 10 दिन की होगी. पंडितों का कहना है कि साल में चार बार नवरात्रि आती है, दो बार प्रकट और दो बार गुप्त रूप से.
Gupt Navratri: 10 महाविद्याओं की होगी साधना
ज्योतिषाचार्य अवस्थी ने बताया कि प्रकट नवरात्र आराधना और गुप्त नवरात्र साधना के लिए काफी उपयुक्त माने गए हैं। मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए इस नवरात्र में कई साधक साधना करते हैं। नवरात्र में मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमाता, भैरवी, मां धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है। ये दस महाविद्याएं है। इनकी गुप्त साधना से मनोकामना की पूर्ति होती है।