IPL 2025 Auction: शिखर धवन समेत ये तीन भारतीय खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास, आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे तो बदल सकता है नजारा

IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 की नीलामी में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. शिखर धवन, पीयूष चावला और अमित मिश्रा जैसे बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रह सकते हैं. नहीं बिके तो ये दिग्गज खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान!

IPL 2025 Auction:

इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन काफी बदला हुआ नजर आएगा। दरअसल, तीन साल बाद मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. पिछली बार जब बड़ी नीलामी हुई थी तो टीमों की तस्वीर बदल गई थी. कई खिलाड़ियों की अदला-बदली हुई. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. बीसीसीआई इस महीने रिटेंशन नियमों की घोषणा कर सकता है. बड़ी नीलामी के कारण कई खिलाड़ियों को रिलीज किया जाएगा, जिसमें कुछ बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं. नीलामी के दौरान कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है.

आज हम उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन अनसोल्ड रहने पर संन्यास ले सकते हैं।

शिखर धवन

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शिखर धवन नजर आ सकते हैं. पिछले सीजन में शिखर पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल हो गए थे. पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. गब्बर काफी समय से मैदान से दूर हैं। वह दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 का भी हिस्सा नहीं हैं.

पीयूष चावला

इस लिस्ट में दूसरा नाम है पीयूष चावला का। शायद कोई टीम 35 साल के चावला पर दांव लगाएगी. अब वह नियमित क्रिकेट कम खेलते हैं. पीयूष आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। इस बार टीम उन्हें रिलीज कर सकती है। ऐसे में वह क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने 162 मैचों में 174 विकेट लिए हैं. आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स का हिस्सा थे। अमित 41 साल के हैं। ऐसे में कोई भी फ्रेंचाइजी किसी युवा स्पिनर को शामिल करना चाहेगी. अगर यह अनसोल्ड रहा तो अमित मिश्रा अपने संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

Exit mobile version