मध्य प्रदेश

MP Nursing Exam 2024: इंतजार खत्म, आज से शुरू होंगी नर्सिंग परीक्षाएं, 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

MP Nursing Exam 2024: मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी तीन साल बाद नर्सिंग परीक्षाएं आयोजित करने जा रही है। यह परीक्षा 15 मई यानी आज...

भोपाल,MP Nursing Exam 2024: मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी तीन साल बाद नर्सिंग परीक्षाएं आयोजित करने जा रही है। यह परीक्षा 15 मई यानी आज से शुरू हो रही है. इस परीक्षा के लिए राज्य भर में 3 केंद्रों को मिलाकर करीब 181 केंद्र बनाए गए हैं. नर्सिंग परीक्षा में 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे |

(MP Nursing Exam 2024) कोर्ट ने लगाई थी रोक

दरअसल, मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद कोर्ट ने नर्सिंग परीक्षा पर रोक लगा दी थी. जिससे हजारों छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया। 300 से ज्यादा कॉलेजों की सीबीआई जांच के बाद हाईकोर्ट ने पहले कुछ कॉलेजों को परीक्षा कराने की इजाजत दी. फिर आखिरकार सभी कॉलेजों को परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए गए, लेकिन अब छात्रों को राहत देते हुए हाई कोर्ट ने नर्सिंग परीक्षा दोबारा आयोजित करने का फैसला लिया है.बताया गया कि ये परीक्षाएं बीएससी प्रथम वर्ष 2020-21, बीएसई तृतीय वर्ष 2019-20, एमएससी प्रथम वर्ष 2020-21 के लिए होंगे। निजी नर्सिंग कॉलेज के फर्जीवाड़े के चलते 3 सालों से ये परीक्षा नहीं हो सकी थी। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद कल 15 मई से बीएससी नर्सिंग छात्रों के पेपर होंगे। प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ये परीक्षाएं कराएगी। यह परीक्षा 15 मई को होगी। जिसमें 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।

 

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button