बलरामपुर

Naxal commander Chotu Khairwar killed: बलरामपुर जिले में सक्रिय कुख्यात नक्सली कमांडर की हत्या, उसके ही साथियों ने मारी गोली

Naxal commander Chotu Khairwar killed: नक्सली छोटू खैरवार के खिलाफ सामरी पथ थाने में आगजनी और लूटपाट समेत कई मामले दर्ज थे और झारखंड पुलिस ने उसके खिलाफ 15 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था.

बलरामपुर,Naxal commander Chotu Khairwar killed:  बलरामपुर जिले के चुनचुना पुंदाग और सामरी पथ थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय कुख्यात नक्सली कमांडर छोटू खैरवार की उसके ही नक्सली सहयोगियों ने हत्या कर दी है. नक्सली छोटू खैरवार के खिलाफ सामरी पथ थाने में आगजनी और लूटपाट समेत कई मामले दर्ज हैं और झारखंड पुलिस ने उसके खिलाफ 15 लाख रुपये का मामला दर्ज किया है.

झारखंड के भीमपाव जंगल में नक्सलियों की बैठक हुई थी और वहीं पर आपसी समझौता नहीं बनने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। झारखंड में नक्सली के खिलाफ कई मामले दर्ज थे और पुलिस इसे खोज रही थी। झारखंड और छत्तीसगढ़ के सरहद पर स्थित बूढ़ा पहाड़ में इनका मुख्य केंद्र था और लगातार यह सक्रिय थे। इस बात की जानकारी वीडी त्रिपाठी, एडिशनल एसपी बलरामपुर ने दी।

Naxal commander Chotu Khairwar killed:  एक दिन पहले झारखंड के लातेहार में पुलिस-उग्रवादी मुठभेड़

बता दें कि इसके एक दिन पहले झारखंड के लातेहार में पुलिस-उग्रवादी मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो जेजेएमपी उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया था। घटना झारखंड के लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में नवादा मुख्य सड़क के समीप लात जंगल की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस और जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच काफी देर तक गोलीबारी हुई। पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

Pooja Singh

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार हूं।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर).

Related Articles

Back to top button