Sports Championship Bilaspur News: बिलासपुर के प्रवेश चड्ढा ने ऑल इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में

Sports Championship Bilaspur News: प्रवेश ने 50 मीटर प्रॉन में स्वर्ण पदक जीता, लेकिन ये जीत केवल शुरुआत थी—असली रहस्य अब सामने आ रहा है।

बिलासपुर Sports Championship Bilaspur News: शहर के मशहूर शूटर प्रवेश चड्ढा ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित ऑल इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 28 अगस्त तक गोवा में किया जा रहा है.

खेल के प्रति समर्पण की मिसाल (Sports Championship Bilaspur News)

झींगा स्पर्धा में प्रतियोगियों को झींगा जैसी मुद्रा में लेटकर 6 किलो वजनी राइफल से 1 घंटे 15 मिनट में 60 गोलियां चलानी होती हैं। इसके बावजूद प्रवेश चड्ढा ने न सिर्फ इस स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया बल्कि अपनी लगन और मेहनत से यह साबित कर दिया कि उम्र महज एक संख्या है.

खुद तैयार की शूटिंग रेंज

ट्रेनिंग की बात करें तो चड्ढा ने अपने फार्महाउस में अपनी शूटिंग रेंज तैयार की है, जहां वह नियमित रूप से सुबह और शाम अभ्यास करते हैं। इसके साथ ही वह अन्य निशानेबाजों को ट्रेनिंग देकर उनकी मदद भी कर रहे हैं.

Exit mobile version