क्रिकेट

T20 World Cup 2024: अंतिम-15 में जगह नहीं मिलने पर फूटा रिंकू सिंह का दर्द, बोले- जब अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी आपका चयन नहीं,…..

T20 World Cup 2024: अंतिम-15 में जगह नहीं मिलने पर फूटा रिंकू सिंह का दर्द, कहा- दुख होता है जब...

क्रिकेट, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम अमेरिका पहुंच चुकी है. वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका था. इसके अलावा 4 प्लेयर रिजर्व भी हैं. इनमें शुबमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान शामिल हैं. टी20 क्रिकेट (T20 World Cup 2024) के सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक रिंकू सिंह ने अंतिम-15 में जगह नहीं मिलने पर अपना दर्द बयां किया है.

आपका चयन नहीं होता तो दुख होता है (T20 World Cup 2024)

दैनिक जागरण से बात करते हुए रिंकू ने कहा, “जब अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी आपका चयन नहीं होता तो दुख होता है। इस बार टीम कॉम्बिनेशन के कारण मेरा चयन नहीं हो सका। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आपको चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। यह आपके हाथ में नहीं है। शुरुआत में मैं थोड़ा परेशान था, लेकिन जो हुआ वह अच्छे के लिए हुआ। रोहित भैया ने कुछ खास नहीं कहा, बस 2 के बाद एक और वर्ल्ड कप है साल. ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है.

मैं ट्रॉफी उठाऊंगा

रिंकू को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है. ऐसे में अगर कोई भारतीय खिलाड़ी चोटिल होता है तो रिंकू सिंह उनकी जगह ले सकते हैं. इस पर रिंकू ने कहा, “मुझे 28 तारीख को अमेरिका के लिए निकलना है. मेरा सपना है कि मैं टीम के लिए जो भी कर सकूं वह करूं. वही मेरे और टीम के लिए अच्छा होगा. मैं चाहता हूं कि हमारी टीम वर्ल्ड कप जीते और मैं ट्रॉफी उठाना मेरा भी सपना है कि मैं जहां से आया हूं वहां से रिजर्व में रहना भी मेरे लिए बड़ी बात है.

रिंकू ने 18 अगस्त 2023 को आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक खेले 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 11 पारियों में 89.00 की औसत और 176.23 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 69 रन है.

Related Articles

Back to top button